लखनऊ, । स्कूल शिक्षा महानिदेशालय नेप्रदेश के सभी परिषदीय शिक्षकों का जीपीएफ बैलेंस को मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में विभाग के सभी वित्त एवं लेखाधिकारियों को भेजे पत्र सर्कुलर में कहा है कि जीपीएफ बैलेंस मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई थी और कहा गया था कि पोर्टल पर अपलोड का कार्य पूर्ण होने पर उसकी पूर्णता का प्रमाण-पत्र संकलित कर स्कूल शिक्षा महानिदेशालय को तय तिथि तक भेज दिए जाएं लेकिन अब तक इस संबंध में की गई कार्यवाही की आख्या अब तक प्रस्तुत नहीं की गई है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231207-WA0001.jpg)
अपार आईडी के नाम पर वेतन रोके जाने पर रोक
लखनऊ। स्कूलों में विद्यार्थियों के अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री) आईडी बनाए जाने के मामले में विभिन्न जिलों में जिले स्तर के अधिकारियों शिक्षकों के वेतन रोके जाने के आदेशों पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने रोक लगा दी है।