यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के मद्देनजर मुख्य सचिव ने परीक्षा केंद्रों और जिला व मुख्यालय स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में 12 मार्च तक 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। इस बाबत उन्होंने ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव व उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/05/BOARD.jpg)
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों, स्ट्रॉन्ग रूम व कंट्रोल रूम में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अनुरोध किया था, जिसके आधार पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि नकल विहीन परीक्षाओं के लिए जो व्यवस्थाएं
की गईं हैं, उनके संचालन के लिए 24 घंटे विद्युत आपूर्ति अनिवार्य है। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार सहित प्रत्येक परीक्षा कक्ष, प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम व उनके सीलिंग/पैकिंग रूम में वॉयस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे व रिकार्डिंग के लिए डीवीआर के साथ ही वेब कास्टिंग के माध्यम मॉनीटरिंग किए जाने के उद्देश्य से राउटर डिवाइस व हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की गई है।
मुख्य सचिव ने पत्र के माध्यम से कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए और परीक्षा कक्षों में पर्याप्त रोशनी की उपलब्धता, परीक्षाओं के सुचारु संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन वेब कास्टिंग के जरिये मॉनीटरिंग के लिए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम और शिक्षा निदेशालय के लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के 24 घंटे संचालन के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति आवश्यक