कौशांबी, स्थानीय ब्लाॅक क्षेत्र के एक प्राइमरी शिक्षक ने इशारों में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। फेसबुक पर उसके द्वारा की गई पोस्ट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में प्रसारित होने से भाजपाइयों में आक्रोश है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को संगम स्नान करने महाकुंभ आए थे। इसी के बाद शिक्षक ने उनका नाम लिखे बिना फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। पोस्ट में उसने सीधे तौर पर पैंट और जैकेट पहनकर स्नान करने को लेकर सवाल खड़े किए। हालांकि, उमर उजाला ऐसी किसी पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।
विज्ञापन
शिक्षक की पोस्ट का स्क्रीन शॉट रविवार को सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ तो भाजपाई आक्रोशित हो गए। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि सोमवार को वह मामले की शिकायत बीएसए से करेंगे।
वहीं, बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने ऐसे किसी मामले की जानकारी से इन्कार किया है। उनका कहना है कि प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।