नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वह हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,200 से बढ़ाकर 1,500 करने के उसके निर्णय के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई लंबित रहने तक मतदान की वीडियो क्लिप सुरक्षित रखे।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने यह आदेश तब पारित किया, जब आयोग की ओर से पेश वकील ने इंदु प्रकाश सिंह की ओर से दायर जनहित याचिका पर जवाब देने के लिए और समय देने का अनुरोध किया। याचिका में हर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों में मतदाताओं की
बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ाने को दी गई है चुनौती
संख्या बढ़ाने संबंधी अगस्त, 2024 के आयोग के सर्कुलर को चुनौती दी गई है। पीठ ने आयोग को तीन सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है। साथ ही, आयोग को सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया। आयोग ने पहले से ही सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी हुई है।
शीर्ष कोर्ट ने 15 जनवरी को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा था, जिसमें 1961 के चुनाव नियमों में सीसीटीवी फुटेज तक सार्वजनिक पहुंच पर रोक सहित हाल के संशोधनों की चुनौती दी गई थी