*यूपी: स्कूलों में अपार आईडी को लेकर सख्ती, कई जिलों में वेतन रोकने की दी गई चेतावनी* 🚩
_यूपी के बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में अपार आईडी को लेकर शासन ने नाराजगी जाहिर की है। अभी तक 60 से 70 फीसदी ही अपार बन सके हैं।_
*प्रदेश में* बेसिक व माध्यमिक के सरकारी व निजी विद्यालयों में अपार आईडी को लेकर विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। निदेशालय की ओर से दिए गए निर्देश के अनुपालन में रविवार को भी विद्यालय व कार्यालय खोलकर फीडिंग कराई गई। किंतु तकनीकी दिक्कतों की वजह से लक्ष्य पाने में काफी दिक्कत हो रही है। इसे लेकर मंगलवार को भी विभिन्न जिलों में कवायद चल रही है।
*इस बीच शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्यवाही की जा रही है।* इस पर शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि तकनीकी वजह से आईडी नहीं बन पा रही है, इसके लिए शिक्षक कहां से जिम्मेदार हो गया। वहीं महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से बुधवार को प्रदेश भर में अपार आईडी बनने की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद इसके लिए आगे के दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।