स्योहारा । ड्यूटी कर लौट रहे तीन शिक्षकों की कार सामने से आ रही एक दूसरी कार से टकरा गई। इसमें शिक्षिका प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पति साैरभ और एक अन्य शिक्षिका शालिनी गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
ग्राम जागीर में तैनात शिक्षक सौरभ पुत्र दयाराम सिंह मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे दातानगर चंचलपुर प्राइमरी स्कूल में तैनात अपनी पत्नी शिक्षिका प्रियंका (30) निवासी ग्राम एडवा थाना नूरपुर हाल निवासी रानी बाग काॅलोनी धामपुर को लेने गया था। उनके साथ शिक्षिका शालिनी पाण्डेय (48) पत्नी राहुल शर्मा निवासी जाॅक्शन काॅलोनी धामपुर भी थी।
ग्राम चंचलपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास उनकी कार की सामने से आ रही कार में टक्कर हो गई। इसमें शिक्षिका प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पति सौरभ और दूसरी शिक्षिका शालिनी पांडे गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने तीनों को सीएचसी भर्ती कराया, जहां प्रियंका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दोनों गंभीर घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सीएचसी पहुंचे। प्रियंका का चार वर्ष का एक पुत्र है।