लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए दौड़ की परीक्षा (पीईटी) सोमवार से शुरू होगी। अंतिम चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा और चरित्र प्रमाण मांगे जाएंगे।

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा का आयोजन पीएसी की 12 वाहिनियों में करा रहा है। रोजाना करीब 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। भर्ती बोर्ड ने दौड़ परीक्षा के पहले चरण के तहत करीब 1.20 लाख प्रवेशपत्र जारी किए हैं। सोमवार को शेष करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र जारी होंगे।
परीक्षा 27 फरवरी तक होगी।
पीईटी के दौरान कलाई घड़ी पहनना प्रतिबंधित है। परीक्षा स्थल पर डिजिटल घड़ी का प्रबंध किया गया है। पुरुष अभ्यर्थी को 25 मिनट में 4.8 किमी और महिला अभ्यर्थी को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र, मूल पहचानपत्र, मूल आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी नियत तिथि एवं समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित नहीं हो पाता है तो वह परीक्षा बोर्ड की ओर से गठित समिति को वजह बताकर प्रत्यावेदन दे सकता है। यह उसे खुद या किसी प्रतिनिधि के जरिये देना होगा