नई दिल्ली, एजेंसी। ईपीएफओ से जुड़े निजी क्षेत्र के नए कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी है।
कर्मचारियों को अब अपने यूएएन और बैंक खाते को 15 फरवरी तक हर हाल में आधार से लिंक करना होगा। यह समयसीमा कई कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी थी।
ईपीएफओ सदस्यों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह 12 अंकों की विशेष स्थायी संख्या, जो कर्मचारी के पीएफ खाते से जुड़ी होती है और जीवनभर वही रहती है, भले ही नौकरी कितनी भी बदले। कर्मचारी का यूएएन सक्रिय होने के बाद आसानी से ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें पीएफ खाते का प्रबंधन करना, पासबुक देखना और डाउनलोड करना, निकासी, अग्रिम या ट्रांसफर के लिए
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/03/एप्फो.jpg)
ऑनलाइन आवेदन करना शामिल है। योजना का लाभ मिलेगाः यूएएन सक्रिय होने से कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना का लाभ उठा पाएंगे। यह एक सरकारी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य निजी क्षेत्र कर्माचारियों की की संख्या बढ़ाने के लिए नियोक्ताओं और नए कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन देना है।
ऐसे करें सक्रिय
■ ईपीएफओ की वेबसाइट (
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in) पर जाएं।
■ यहां एक्टिव यूएएन के विकल्प पर क्लिक करें। अपना यूएएन, पीएफ में पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
■ स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को भरें और Get Authorization PIN पर क्लिक करें।
■ आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें। इसे सत्यापित करने के बाद यूएएन सक्रिय हो जाएगा।
■ ईपीएफओ सदस्य को यूजर आईडी व पासवर्ड भी प्राप्त होगा।