जिस बच्चे का आधार एनरोलमेंट हो चुका है लेकिन रिसीविंग खो चुकी है और यह नहीं कंफर्म है कि आधार बना है या नहीं बना है तो इसी लिंक को खोलने पर बच्चों का नाम सही-सही और जो मोबाइल नंबर उसे समय लगवाए हो वह डालिए कैप्चा फिल करने के बाद में सेंड ओटीपी पर बटन दबाए अगर ओटीपी जा रही है तो इसका मतलब आधार नंबर जनरेट हो चुका है । अगर ओटीपी नहीं गई तो ऊपर लिखकर आ जाएगा *NO RECORD FOUND* इसका मतलब उसे बच्चे का आधार नहीं बना हुआ है दोबारा से बनवाना होगा ।
ओटीपी डाल सबमिट करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बच्चों का आधार नंबर भी सेंड कर दिया जाएगा ।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/1001429530-461x1024.jpg)
👉 https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve.-eid-uid/en