छह प्रमुख बैंकों ने आवास ऋण की ब्याज दरें घटाईं, आरबीआई की ब्याज दर में कटौती के बाद आवास ऋण लेने वाले ग्राहकों के लिए राहतभरी खबर
आरबीआई द्वारा रेपो दर में कटौती करने के बाद देश के छह प्रमुख बैकों ने अपने आवास ऋण की ब्याज दरें घटा दी हैं। इनमें केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं। अब इन सभी बैंकों से फ्लोंटिग दर पर आवास कर्ज लेने वालों को इस कटौती का फायदा मिलेगा।
इस बदलाव के चलते आवास ऋण की मासिक किस्त कम हो सकती है या ग्राहक चाहे तो ऋण की अवधि को घटा सकता है। आरबीआई ने रेपो दर में 25 फीसदी आधार अंक की कटौती की। अब यह दर 6.25 फीसदी हो गई है।
रेपो से जुड़ी ब्याज दर पर बैंक ग्राहकों को ऋण देते हैं। जो ग्राहक आरएलएलआर से जुड़े ऋण का विकल्प लेते हैं, उनकी ब्याज दर आरबीआई की रेपो दर में बदलाव के हिसाब से घटती या बढ़ती है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-14-043139-1024x759.png)