लखनऊ। केन्द्रीय बजट में न्यूनतम पेंशन बढ़ोत्तरी का एलान न होने से ईपीएस-95 पेंशनर बहुत निराश हैं। केन्द्रीय श्रम मंत्री से मिले आश्वासन के बाद ईपीएस 95 पेंशनरों को इस बजट में पेंशन बढ़ाए जाने की उम्मीद दी लेकिन वित्त मंत्री ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि श्रम मंत्री ने पिछले माह पेंशन में इजाफा का आश्वासन देकर दिल्ली में आंदोलन स्थगित कराया था। देश के 78 लाख वृद्ध पेंशनर अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लेकर आन्दोलन की आगामी रणनीति तैयार कर दिल्ली में बड़े प्रदर्शन की तैयारी की जायेगी।
7