प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट की निर्धारित संख्या सुनिश्चित करने के लिए 51,667 और टैबलेट खरीदे जाएंगे। इस खरीद में आने वाले अतिरिक्त 14.68 करोड़ रुपये का खर्च बेसिक शिक्षा विभाग उठाएगा। इस प्रस्ताव को बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।
प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों में पिछले साल से टैबलेट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। अब तक 2.90 लाख टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन कुछ प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों को अभी भी निर्धारित संख्या में टैबलेट नहीं मिल पाए हैं।
इस कमी को पूरा करने के लिए 51,667 अतिरिक्त टैबलेट खरीदे जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए बजट में इस खरीद के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता थी, जिसे बेसिक शिक्षा विभाग अपने बजट से पूरा करेगा।
इस प्रक्रिया के तहत जल्द ही सभी परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट की आपूर्ति पूरी कर दी जाएगी, जिससे शिक्षण कार्य और अधिक डिजिटल एवं प्रभावी हो सकेगा।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/1001425651-910x1024.jpg)