नई दिल्ली, एजेंसी। बजट देश के नागरिकों का बजट है। यह देश के 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आम बजट पेश होने के बाद वीडियो संदेश में यह बातें कहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में हर भारतीय के सपने को साकार करने की क्षमता है। देश ‘विकास भी विरासत भी’ थीम पर प्रगति की राह पर है। मोदी ने कहा कि बजट भारत की विकास यात्रा का अहम पड़ाव है। बजट बचत, निवेश, उपभोग और आर्थिक विकास दर को बढ़ाएगा। सरकार ने युवाओं के लिए कई क्षेत्रों के द्वार खोल दिए हैं जो देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर बजट में इस बात पर फोकस रहता है कि सरकारी खजाना कैसे भरेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया, उसका उद्देश्य है लोगों की जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसा आए, उनकी बचत बढ़े और वे देश की विकास यात्रा में अहम भागीदार बनें। देश के लोग अधिक से अधिक बचत करें, इसके लिए बजट में विशेष व्यवस्था की गई है।
●किसान किसान क्रेडिट कार्ड सीमा पांच लाख होने से किसानों को सहूलियत होगी। 100 जिलों में पीएम धन-धन्य कृषि योजना से सुविधाओं का विस्तार होगा।●
●श्रमिक गिग वर्कर्स की बेहतरी के लिए भी बजट में बहुत कुछ है। इसका मुख्य उद्देश्य इस वर्ग को सम्मान और आर्थिक मजबूती देना है।
●उत्पाद उत्पादन क्षेत्र के लिए भी बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। इससे भारतीय उत्पाद पूरी दुनिया में अपनी चमक बिखेरेंगे।
●कृषि बजट में कृषि क्षेत्र को लेकर हुई घोषणाओं पर प्रधानमंत्री ने कहा, कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई तरह की तेजी देखने को मिलेगी।
●कर आयकर में बदलाव से नौकरीपेशा, वेतनभोगी और मध्यमवर्ग को राहत मिलेगी। बचत बढ़ने से उनके साथ देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।●
●सुधार प्रधानमंत्री ने बजट में सुधार से जुड़े प्रावधानों पर कहा कि परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने का फैसला ऐतिहासिक है।
●पर्यटन पचास पर्यटन स्थलों पर होटल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र रोजगार का सबसे बड़ा केंद्र है।
●भविष्य बजट मौजूदा और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने वाला है। परमाणु ऊर्जा और स्टार्टअप में हम नया मुकाम हासिल करेंगे।