नई दिल्ली। स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश (नीट-यूजी) परीक्षा-2025 चार मई को होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने ओएमआर आधारित पेन-पेपर की नीट यूजी का शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन के लिए ऑनलाइन विंडो खुल गई है। इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का परिणाम 14 जून को जारी होने की संभावना है। इसकी मेरिट से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस के अलावा 4 वर्षीय बीएससी डिग्री में सीट मिलेगी। नीट-यूजी में विद्यार्थियों को तीन घंटे में 180 अनिवार्य प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
4
previous post