वाह गुरूजी, वाह…. एक वार पढ़ो… मान जाओगे गुरु आखिर गुरु होता…
वाह गुरुजी, वाह
आजकल स्कूलों में अपार आईडी बनाने पर खूब जोर है। पोर्टल पर जन्मतिथि वही रखनी है, जो स्कूल के रिकॉर्ड में है। जबकि, अपार आईडी तभी बनेगी, जब जन्मतिथि आधार कार्ड के अनुसार हो। बड़ी मुसीबत में गुरुजी फंस गए। विभाग से चेतावनी मिलने लगी। तनख्वाह रुकने लगी। अब गुरुजी ने इसका ऐसा काट और समाधान निकाला कि बड़े-बड़े दिग्गज चुनौती नहीं दे सकते। उन्होंने स्कूल के रजिस्टर में एक नई पंक्ति ही बना दी जन्मतिथि जो आधार में है। इस तरह से उन्होंने आधार की जन्मतिथि को स्कूल के रिकॉर्ड पर लाकर वो कहावत चरितार्थ कर दी- तू डाल-डाल, मैं पात-पात। मसलन, पोर्टल ने रिकॉर्ड के अनुसार जन्मतिथि मांगी, गुरुजी ने आधार की जन्मतिथि को ही रिकॉर्ड में लाकर बता दिया कि गुरु, गुरु ही होता है। फिर क्या था- खटाखट टारगेट पूरा होने लगा।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/1001428563-783x1024.jpg)