प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता एक विद्यालय में
शिक्षामित्र है। बीती अटठाईस जनवरी की शाम वह स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के आरोपी हरिप्रताप सिंह उर्फ श्यामू पुत्र अशोक ने काफी दूर तक उसका पीछा किया। इसके बाद आरोपी ने पीडिता का बदनीयती से हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िा पर हमला कर दिया। इससे उसको चोटें आ गयी। तहरीर के आधार पर बुधवार की शाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट तथा छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।
