लिपिक और शिक्षक की फोन पर बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लिपिक महिला अधिकारी के नाम पर किसी पत्र पर हस्ताक्षर कराने के लिए 15 हजार रुपये मांग रहा है। बीएसए ने आरोपी लिपिक को नोटिस जारी किया है।
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। वायरल ऑडियो एक लिपिक और एक शिक्षक की फोन पर हुई बातचीत की बताई जा रही है। बातचीत में शिक्षक किसी पत्र पर हस्ताक्ष कराने की बात कर रहा है, जिसके लिए लिपिक 15 हजार रुपये मांग रहा है, साथ ही कह रहा है कि दस हजार रुपये से बात नहीं बनेगी। अधिकारी ने इन्कार कर दिया है। वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए बीएसए स्वाति भारती ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहपऊ के कनिष्ठ सहायक बसंतलाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कनिष्ठ लिपिक को तीन दिन के अंदर इस मामले में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।