बरेली। बार-बार निर्देश देने के बाद भी अपार आईडी बनाने में धीमी प्रगति पर संबंधित 174 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही, बीएसए संजय सिंह ने 10 प्रतिशत से ज्यादा कार्य लंबित होने पर भी संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी किया है।
इन सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोककर बुधवार तक शत प्रतिशत अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जेडी राकेश कुमार ने भी 23 स्कूलों को नोटिस जारी किया है।
इसमें उन्होंने पांच फरवरी तक छात्रों के सापेक्ष 80 फीसदी आईडी हर हाल में पूर्ण करने के लिए कहा है।