कानपुर। मैं कुछ बन न सका, न तो अच्छा बेटा और न ही अच्छा दोस्त। मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न माना जाए, बाय-बाय फॉर एवर…। ये पंक्तियां लिखकर दबौली निवासी राहुल (19) फंदे पर लटक गया। वह अरमापुर पीजी कॉलेज का स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था। दबौली निवासी रमेश अग्रवाल ने बताया कि दो मंजिला मकान की पहली मंजिल पर उनका परिवार रहता है, जबकि भूतल पर बड़े भाई नरेश का परिवार रहता है। बेटा राहुल पिछले कुछ समय से किसी लड़की से घंटों फोन पर बात करता था। शनिवार रात करीब ढाई बजे एक हजार रुपये मांगे। उन्होंने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह पांच बजे पत्नी किरन में कमरे में गई तो सामने बेटे का शव लटकता दिखा
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/images-36.jpeg)