पहले दिन बोर्ड ने 6000 अभ्यर्थी बुलाए गए थे, 324 ने छोड़ी परीक्षा
लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए सोमवार से शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के पहले दिन 4451 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पहले दिन उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के लिए 6000 अभ्यर्थी बुलाए थे, जिसमें से 324 परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे। शेष 5676 अभ्यर्थियों ने दौड़ परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसमें से 4451 को परीक्षा की समाप्ति के बाद उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया। बता दें कि बोर्ड द्वारा परीक्षा को शुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं, जिसकी वजह से पहले दिन किसी भी केंद्र से अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने अथवा सेंधमारी का प्रकरण सामने नहीं आया है। भर्ती बोर्ड द्वारा दौड़ परीक्षा का आयोजन प्रदेश की 12 पीएसी वाहिनियों में कराया जा रहा है। जिसमें राजधानी स्थित पीएसी की 35वीं वाहिनी के अलावा 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, 8वीं वाहिनी बरेली, 9वीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 6वीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर में परीक्षा का आयोजन किया गया
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/11/image-2.jpg)
- बेसिक के 40 हजार शिक्षक-कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का इंतजार
- डीएलएड में हो रहा प्रवेश छात्रवृत्ति आवेदन बंद
- सी.टी. (नर्सरी) / डी.पी.एस.ई. (N.T.T.) प्रशिक्षण 2024 प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के वर्गवार / श्रेणीवार औपबन्धिक सूची का प्रेषण एवं सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय जॉच / प्रवेश के सम्बन्ध में
- बेसिक शिक्षा : जमीन पर बैठकर पढ़ने की खत्म होगी दुश्वारी, 70 हजार से ज्यादा विद्यालयों को मिलेगा फायदा
- निजी स्कूलों में अपार आईडी बनाने पर होगा फोकस