पहले दिन बोर्ड ने 6000 अभ्यर्थी बुलाए गए थे, 324 ने छोड़ी परीक्षा
लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए सोमवार से शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के पहले दिन 4451 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पहले दिन उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के लिए 6000 अभ्यर्थी बुलाए थे, जिसमें से 324 परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे। शेष 5676 अभ्यर्थियों ने दौड़ परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसमें से 4451 को परीक्षा की समाप्ति के बाद उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया। बता दें कि बोर्ड द्वारा परीक्षा को शुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं, जिसकी वजह से पहले दिन किसी भी केंद्र से अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने अथवा सेंधमारी का प्रकरण सामने नहीं आया है। भर्ती बोर्ड द्वारा दौड़ परीक्षा का आयोजन प्रदेश की 12 पीएसी वाहिनियों में कराया जा रहा है। जिसमें राजधानी स्थित पीएसी की 35वीं वाहिनी के अलावा 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, 8वीं वाहिनी बरेली, 9वीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 6वीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर में परीक्षा का आयोजन किया गया

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस