प्रतापगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय पर बृहस्पतिवार से तहसीलवार केंद्राध्यक्षों व प्रधानाचार्यों को प्रवेश पत्र, केंद्र नामावली, डेस्क स्लिप, एवार्ड ब्लैंक एवं फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक बांटे जाएंगे। सदर तहसील के प्रधानाचार्यों को बृहस्पतिवार, पट्टी व रानीगंज तहसील के केंद्राध्यक्षों को 14
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/basic.png)
फरवरी, कुंडा तहसील के केंद्राध्यक्षों को 15 फरवरी एवं लालगंज तहसील के केंद्राध्यक्षों को 16 फरवरी को परीक्षा से जुड़ी सामग्री का वितरण किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि सुबह 10 बजे से प्रवेश पत्र समेत अन्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।