प्रदेश के 2300 कॉलेजों ऑनलाइन भरने शुरू होंगे। की 2.25 लाख सीटों के लिए भरे जाएंगे फार्म

झांसी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के फार्म शुक्रवार की रात 12 बजे से बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in प्रदेश के 2300 कॉलेजों की सवा दो लाख सीटों पर आवेदन 15 मार्च तक भरे जाएंगे। हालांकि 9 मार्च से विलंब शुल्क देना होगा। पिछले तीन दिन से लगातार बीयू प्रशासन ऑनलाइन आवेदन का ट्रायल करा रहा था। बृहस्पतिवार की दोपहर तक सभी ट्रायल सफल रहे, जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने शुक्रवार की रात 12 बजे से आवेदन ऑनलाइन खोलने की क्लीन चिट दी। कुलपति ने बताया कि परीक्षा के दौरान न सिर्फ विद्यार्थी की बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी बल्कि एआई (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस) और सीसीटीवी कैमरों से केंद्रों पर सतत निगरानी रखी जाएगी। कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि सामान्य व ओबीसी के लिए 1400 रुपये और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपये शुल्क देय होगा। विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसलिए सरल प्रक्रिया को अपनाया गया है