प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से शुरू होने जा रही परीक्षा के सफल व शुचितापूर्ण संचालन के लिए 998 केंद्रों की विशेष निगरानी की जाएगी। इनको अंतिसंवेदनशील व संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया गया है।

हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में कुल 8140 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 306 केंद्र अतिसंवेदनशील व 692 संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। यूपी बोर्ड की पिछली परीक्षाओं के आधार पर अतिसंवेदनशील व संवेदनशील केंद्र
आजमगढ में सर्वाधिक 38 केंद्र अतिसंवेदनशील व 59 संवेदनशील
चिह्नित किए गए हैं। पिछली परीक्षाओं के दौरान इन पर नकल के मामले सामने आए थे। कई दूसरे मामलों में भी इनको लेकर शिकायतें थीं। आजमगढ़ में सर्वाधिक 38 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 59 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। वहीं, एटा में 33, बलिया व गाजीपुर में 27-27, मथुरा में 25 केंद्र अतिसंवेदनशील हैं