लटकता मिला ताला, बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों का रोका वेतन
संवाद सहयोगी, जागरण, जौनपुरः परिषदीय स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था का हाल जानने के लिए टास्कफोर्स टीम ने गुरुवार को दो विकास खंडों के 190 विद्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच में 25 शिक्षक व कर्मचारी गायब मिले। इनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गई। वहीं सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर सिकरारा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिकरी में ताला लटक रहा था। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया।
भिक विद्याल
उपस्थिति पंजिका की जांच करती जिलाधिकारी की ओर से गठित टास्क फोर्स की टीम।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए के नेतृत्व में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स ने विकास खंड सिकरारा, रामपुर व बरसठी के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण किया। विद्यालयों मे प्राप्त
कमियों में सुधार किए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए। बीएसए अधिकारी के अतिरिक्त जनपदीय टास्क फोर्स में नामित खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों
द्वारा लगभग 190 विद्यालयों का चिन्हांकन कर जांच की गई। निरीक्षण में 25 सहायक शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित पाए जाने के क्रम में संबंधित कार्मिकों का बीएसए द्वारा निरीक्षण तिथि का वेतन व मानदेय अवरुद्ध करते हुए कार्यवाही की गई। बीएसए ने सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय टिकरी का निरीक्षण सुबह किया। विद्यालय बंद मिलने पर बीएसए द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का आग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया।