Bulandshahar : परिषदीय विद्यालय के एक सहायक अध्यापक पर शराब पीकर और पिस्टल लगाकर कार्यालय पहुंचने का आरोप लगा है। इस पर बीएसए ने शिक्षक व उनके एक साथी के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। सहायक शिक्षक एक महिला शिक्षिका से अभद्रता पर एक फरवरी को निलंबित भी किया जा चुका है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/09/1000298825.jpg)
बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि अरनिया क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। उन पर पिछले दिनों एक विद्यालय की सहायक अध्यापिका से अभद्रता करने की शिकायत मिली थी। इसकी जांच कराई गई और प्रथम दृष्टता उन्हें दोषी माना गया। इस पर खंड विकास अधिकारी की संस्तुति पर निलंबित कर दिया गया।
बीएसए ने बताया कि सहायक अध्यापक शुक्रवार को अपने एक साथी के साथ कार्यालय पहुंचे। सहायक अध्यापक और उनके साथी ने शराब पी रखी थी और पिस्टल लगा रखी थी। दोनों ने बीएसए कार्यालय में भय का माहौल बनाया।
उनके द्वारा कार्यालय में जो भी किया गया वह सीसीटीवी में कैद हो गया है। इस पर नगर कोतवाली में सहायक अध्यापक और उनके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई और जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।