प्रधानाचार्य पर अपने शिक्षक को पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि अपार आईडी भरने में परेशानी हो रही थी। सहायक अध्यापक संत कुमार सिंह ने उनसे समस्या बताई तो प्रधानाचार्य ने उनको पीट दिया। शिक्षक ने मेडिकल कराने के बाद चुनार थाने में तहरीर दी है। वहीं, प्रधानाचार्य ने भी अध्यापक के खिलाफ तहरीर दी है।इन दिनाें विभागीय निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं के अपार आईडी भरने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान एक छात्रा का आधार कार्ड मैच न होने पर संत कुमार सिंह, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह से समझने के लिए उनके कमरे में गए।उनका आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उन्हें डांटते हुए कहा कि अभी तक तुम्हारा कार्य पूरा नहीं हुआ। तुम छात्रों के घर जाओ और उनके आधार लेकर आओ।
इस पर अध्यापक ने कहा कि अधिकतर लोगों का हो गया है। कुछ लोगों की गड़बड़ी है जो कि आपके माध्यम से ही अथवा बीएसए के माध्यम से सही कराया जा सकेगा।
आरोप है कि प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार भड़क गए और अध्यापक को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। कहा कि तुम्हें निलंबित कराऊंगा और तुम्हारा सीआर खराब कर दूंगा। शिक्षकों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ। संत कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य के खिलाफ चुनार थाने में तहरीर दी है।
वहीं, माध्यमिक शिक्षक संघ का कहना है कि यह व्यवहार अति निंदनीय है। संगठन ने जिला विद्यालय निरीक्षक से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चुनार थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण ने बताया कि अध्यापक और प्रधानाचार्य ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।