मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष का पीए बताकर जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर धमकी दी। धमकी देने वाले को बुधवार की सुबह सदर पुलिस ने ईगल ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष के निजी सहायक गांव बाद निवासी बसंत लाल शर्मा ने मंगलवार को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह को उनके नाम पर धमकी दे रहा है।
फोन करने वाला व्यक्ति खुद को तीर्थ विकास परिषद का पीए बताकर स्वयं की शिक्षिका पत्नी का स्थानांतरण कराना चाहता है। स्थानांतरण न करने पर जान से मारने की धमकी दी। बीएसए ने इसकी जानकारी उन्हें दी।
जानकारी मिलने के बाद बसंत लाल शर्मा ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बुधवार की सुबह सिविल लाइन्स, राजीव भवन के सामने निवासी श्याम नरेश शर्मा को ईगल ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिस फोन से धमकी दी गई थी वह फोन भी बरामद कर लिया है।