प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट की 53 विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो चुकी हैं, जिसके लिए 19,481 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
बोर्ड परीक्षा में पहली बार अंक अपलोड करने के लिए मोबाइल एप का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन कई परीक्षकों के मोबाइल नंबर गलत दर्ज होने या सक्रिय न होने के कारण अंक अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षकों के सही मोबाइल नंबर क्षेत्रीय कार्यालय को अतिशीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएं।