रोबोटिक्स, थ्री डी प्रिंटिंग का छात्र लेंगे प्रशिक्षण, स्मार्ट तकनीकी से पढ़ेंगे
लखनऊ। प्रदेश के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नए साल में दो-दो स्मार्ट क्लास, आईसीटी व अटल टिंकरिंग लैब की सुविधा उपलब्ध होगी। इस सुविधा के बढ़ने से एक तरफ जहां विद्यार्थियों को आधुनिक माध्यम से पठन-पाठन की सुविधा मिलेगी वहीं उन्हें बेहतर प्रैक्टिकल करने व व्यावसायिक शिक्षा भी मिल सकेगी। इसके लिए नए सत्र में 666 करोड़ का भारी भरकम बजट खर्च किया जाएगा।
प्रदेश में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पिछले कुछ दिनों से अभियान चलाकर न सिर्फ सभी
■ नए सत्र के बजट में 666 करोड़ का किया गया है बजट प्रावधान

अवस्थापना सुविधाएं पूरी की जा रही हैं बल्कि यहां भी अत्याधुनिक सुविधाएं व लैब विकसित की जा रही है। इसके तहत 2400 राजकीय विद्यालयों में से लगभग आधे में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था हो गई है। नए साल के लिए स्वीकृत बजट से जहां हर विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था हो जाएगी। वहीं इसे हर विद्यालय में दो-दो करने का भी लक्ष्य है।
समग्र शिक्षा के अपर राज्य
कौशल विकास व दिव्यांगों के लिए सुविधा पर भी होगा काम :
विष्णुकांत पांडेय ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत अवस्थापना सुविधाओं के साथ-साथ दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का भी काम इस सत्र में किया जाएगा। वहीं प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत इस बार और ज्यादा विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। इसे भी गति दी जाएगी।
परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में समग्र शिक्षा के तहत 638 करोड़ का बजट मिला था। इसे इस बार बढ़ाकर 666 करोड़ कर दिया गया है। इसमें स्मार्ट क्लास के साथ-साथ सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की भी स्थापना की जाएगी। वर्तमान में लगभग 400 विद्यालयों में यह लैब बन चुकी है। वहीं इतने ही विद्यालयों में और बनाई
जा रही है। इससे विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी से प्रशिक्षण मिलेगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 101 विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना हो चुकी है। 535 में काम काम चल रहा है। नए साल में बचे हुए 1700 विद्यालयों में भी इसे पूरा किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को एआई, रोबोटिक्स, श्री प्रिंटिंग आदि आधुनिक विधा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि इंटर करके निकलने वाले छात्र रोजगार के लिए तैयार हो सकें। बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने बजट में देश में सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की घोषणा की है।