17 फरवरी 2025 से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराए जाने के संबंध में आदेश व प्रदेश स्तर विद्यालय लिस्ट हुई जारी, देखें लिस्ट
परिषदीय विद्यालयों के आठ लाख बच्चों का निपुण टेस्ट 17 से
36820 विद्यालयों में डीएलएड प्रशिक्षु करेंगे आकलन
75% सवाल का सही जवाब देने पर बनेंगे निपुण विद्यार्थी
लखनऊ। प्रदेश में कक्षा एक व दो के बच्चों की भाषा और गणित की दक्षता जांचने के लिए निपुण टेस्ट 17 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा 36820 विद्यालयों के लगभग आठ लाख बच्चों का आकलन किया जाएगा। इसमें 75 फीसदी सवालों के सही जवाब देने पर विद्यार्थी निपुण घोषित किए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से – डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराने के लिए विस्तृत -दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। – इसमें कहा गया है कि 17 फरवरी को सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों
द्वारा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराई जाएगी। दो डीएलएड प्रशिक्षु संयुक्त रूप से दो-दो विद्यालयों का भ्रमण कर ऑनलाइन टेस्ट करेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि निपुण लक्ष्य एप पर यह सूचनाएं अपलोड की जाएंगी। इसमें बच्चों की फोटो के साथ जानकारी देनी होगी। वहीं टेस्ट की विद्या समीक्षा केंद्र से वीडियो कॉल कर रैंडम चेकिंग भी की जाएगी।


- नए आईटीआर फॉर्म में आवास ऋण और टीडीएस कटौती का पूरा ब्याेरा देना होगा
- ‘संवैधानिक पदों पर नहीं हो सकता है आरक्षण’
- डीएलएड प्रशिक्षु किया गिरफ्तार,छात्राएं महिला शिक्षिका के साथ पहुंचीं कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
- मौसम अपडेट: यूपी में भीषण गर्मी का दौर शुरू… 14 से लू की चेतावनी, 15 से अधिक जिलों में पारा 40 डिग्री पार
- बेसिक स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश में रामायण और वेद पर होगी कार्यशाला