– मिल्कीपुर चुनाव को लेकर जोड़ा जा रहा मामला
स्वतंत्र चेतना, अयोध्या। स्कूल से अपने घर लौट रहे एक प्राथमिक प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया गया है, गंभीरावस्था में उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर अमानीगंज के प्रधानाध्यापक उमाशंकर चौरसिया सोमवार रात करीब सात बजे अपने घर लौट रहे थे अचानक बेलाभारी निमड़ी के ही पास कुछ अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर दिया, लहूलुहान अध्यापक को मृत जानकर वहीं छोड़कर भाग निकले।
अध्यापक की स्थिति बहुत खराब हो गई है। सहारा हस्पिटल लखनऊ में इलाज चल रहा है। जहां ड० मजहर हुसैन ने बताया कि मरीज कोमा में चला गया है, इनके उपर किसी
धारदार हथियार से हमला हुआ है, अभी कुछ दिन पूर्व ही मिल्कीपुर का चुनाव संपन्न हुआ है। चुनाव के बाद ही अध्यापक के उपर हमला हुआ है। पीड़ित परिवार सदमे में है। पीड़ित अध्यापक के तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। सदमे में कोई भी कुछ नहीं बता पा रहा है। प्रधानाध्यापक उमाशंकर की बहुत अच्छी छवि रही है, उनके उपर हमला समस्त शिक्षा जगत के उपर हमला माना जा रहा है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/images-36.jpeg)
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट
शिक्षक पर जानलेवा हमला गंभीर होने पर लखनऊ रेफर
मिल्कीपुर, अयोध्या।
अमृत विचारः इनायतनगर थाना क्षेत्र में शिक्षक उमाशंकर चौरसिया पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर दिया। परिवारीजन सीएचसी मिल्कीपुर ले गए। जहां स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ■ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने गंभीर हालत में ■ लखनऊ रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल = को लखनऊ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के निमड़ी बेलाभरी गांव निवासी उमाशंकर चौरसिया ■ (50) पुत्र काली प्रसाद चौरसिया अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के मंझनपुर प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। वह सोमवार को शिक्षण कार्य समाप्त होने के बाद वह घर वापस आ रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे गांव के समीप स्थित इंटर कॉलेज के पास घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे
उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल की भाभी शांती देवी ने बताया कि दो युवकों ने आकर बताया कि उमाशंकर स्कूल के पास घायल पड़े हैं। परिवार के लोग घटना स्थल पहुंचे। बेहोशी की हालत में लहूलुहान पड़े उमाशंकर को अस्पताल ले गए। परिजनों ने बताया कि गंभीरावस्था में उमाशंकर का इलाज लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। अस्पताल के डॉ. मजहर हुसैन ने कहा है कि घायल अभी भी बेहोशी की हालत में है। फिलहाल स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।
गौरतलब हो कि हाल ही में मिल्कीपुर में उप चुनाव संम्पन्न हुआ है। गांव के कुछ लोग उमाशंकर व उनके परिवार से जलन रखते हैं। करीब एक वर्ष पूर्व भी कुछ लोगों ने घेराबंदी की थी, लेकिन समय रहते परिजनों को सूचना मिल गई और कोई अप्रिय घटना होने से बच गई थी। कोतवाली इनायतनगर पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी