अम्बेडकरनगर, । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय/उच्च शिक्षण संस्थान/विश्वविद्यालय के साथ परिषदीय विद्यालय की टयूनिंग/युग्मन प्रक्रिया को पूर्ण कराने, संसाधनों के प्रयोग तथा विद्यालय एवं जनपद स्तर पर संपादित की जाने वाला गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला बेसिक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का निजी विद्यालयों के साथ युग्मन किए जाने के शासनादेश के क्रम में विद्यालयों के अलगाव को समाप्त करने, शिक्षकों से बेहतर सहयोग, समन्वय के साथ ही विद्यालयों के बीच पारस्परिक सकारात्मक एवं सयहयोगात्मक वातावरण सृजन करने के लिए युग्मन संबंधी निर्देश दिए गए हैं। इसमें मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय/उच्च शिक्षण संस्थान के साथ पीएम श्री विद्यालयों का युग्मन किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य युग्मित विद्यालयों की बीच अकादमिक और सहपाठ्यचर्या संबंधित गतिविधियों, विचारों, दृष्टिकोण,शिक्षण विधियों, तकनीक की पहचान और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करना व पीयर लर्निंग और ग्रुप लर्निंग जैसे वातावरण प्रदान करते सीखने की प्रक्रिया को गतिशील एवं प्रभावी मंच उपलब्ध कराना है। बैठक में बीएसए ने शासन से निर्धारित जनपद के कुल 20 पीएम श्री विद्यालयों से युग्मित किए जाने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावित मान्यता प्राप्त विद्यालयों को समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु रखा गया। जिसपर जिलाधिकारी ने बीएसए को उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुश्रवण समिति उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित मान्यता प्राप्त विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के नामित सदस्य उपस्थित रहे।