बदलापुर (जौनपुर)। क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय में एक शिक्षक का बच्चों से मसाज कराने का वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में एक शिक्षक को बच्चे से अपने हाथ की मालिश कराते हुए देखा जा रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते ही बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने प्रधानाध्यापिका और शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।

बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ाई को लेकर लापरवाही के कई मामले अक्सर सामने आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो बृहस्पतिवार को सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो बदलापुर थानाक्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय उदपुर गेल्हवा का है। वीडियो में कुर्सी पर बैठे शिक्षक अखिलेश सिंह एक बच्चे से अपनी हथेली की मसाज कराते नजर आ रहे हैं।
वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में मसाज को लेकर चर्चा होने लगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के व्हाट्सएप पर वीडियो दिखा तो पूरे विभाग में खलबली मच गई। वीडियो बीएसए के पास भी पहुंचा। इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बदलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडेय को मामले की जांच करने का निर्देश दिया
मामले की गंभीरता को देखते हुए जब जांच की गई तो मामला सच निकला। इस पर बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने कंपोजिट विद्यालय उदपुर गेल्हवा की प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह और शिक्षक अखिलेश सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है। डॉ. –
गोरखनाथ पटेल, बीएसए