उपरोक्त विषयक मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक कानपुर मण्डल कानपुर के कार्यालय पत्रांक समग्र शिक्षा/अपार आई०डी०-प्रगति/5686-91/2024-25 दिनाक 01.02.2025 द्वारा निर्देश प्रदान किये गये है कि जिन विकासखण्डों / विद्यालयों से सम्बन्धित अपार आई०डी० सृजन की प्रगति न्यून है। ऐसे समस्त विद्यालय / बी०आर०सी० कल दिनांक 02.02.2025 दिन रविवार को पूर्व की भांति खोले जायेगें। सम्बन्धित ए०आर०पी०/ खण्ड शिक्षा अधिकारी अपार आई०डी० के सूजन हेतु सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सूचित कर अपार आई०डी० के सृजन की प्रगति हेतु भ्रमण पर रहेंगे। जनपद स्तर से सृजित अपार आई०डी० की समीक्षा हेतु अपरान्ह 11.00 बजे, 01.00 बजे एवं 03:00 बजे समयान्तर्गत पूर्व प्रेषित प्रारूपों पर मण्डल स्तर पर प्रेषित की जानी है।
अतः उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि जिन विद्यालयों में अपार आई०डी० सृजन कार्य की प्रगति न्यून है उन विद्यालयों को कल दिनांक 02.02.2025 रविवार को खुलवाकर अपार आई०डी० का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उक्ते के साथ ही समस्त
बी०आर०सी० कार्यालयों को खुलवाकर उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उक्त महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।