अपार मेला आयोजित करने के संबंध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा आज दिनांक 01.02. 2025 को ऑनलाइन समीक्षा बैठक में अपार आई०डी० जेरनेशन की धीमी प्रगति पर खेद व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्य में गति लाया जाना अति आवश्यक है। अतः कल दिनांक 02.02.2025 को समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जिले के सभी विकास खण्डों में अपार मेला का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में अपार जेनरेशन का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक दो घण्टे पर अधोहताक्षरी को अपार आई०डी० बनाये जाने की संख्या की सूचना से अवगत कराने का कष्ट करें।

- Primary ka master: सड़क हादसे में शिक्षिकाओं की मौत से शिक्षकों में शोक की लहर
- Primary ka master: सुनहरी शुरुआत से विद्यालयों में बढ़ाएंगे नामांकन
- Primary ka master: रजिस्टर में हाजिरी लगाकर विद्यालय से लापता शिक्षिका निलंबित
- Basic Shiksha: विभागीय जोड़-तोड़ से अब तक नौकरी कर रहे 08 लापता शिक्षकों में से 01 ने दिया इस्तीफा
- किसी और के रोल नंबर पर बीएड की फर्जी डिग्री से सरकारी शिक्षिका बन गई, अब गई पकड़ी, 20 साल बाद खुली पोल