प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाएं प्रदेश के 8140 केंद्रों में 12 मार्च तक होंगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 29 लाख आठ हजार 751 छात्र व 25 लाख 28 हजार 482

- यूपी कैबिनेट के फैसले: एडेड विद्यालयों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ा, मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी
- स्कूल समय परिवर्तन के समय में बीएसए कुशीनगर का आदेश भी हुआ जारी
- राज्य सरकार के सिविल/पारिवारिक पेंशनरों को महँगाई राहत (55%) की स्वीकृति
- उत्तर प्रदेश में 1 मिलियन नागरिकों हेतु एआई (AI) कौशल विकास कार्यक्रम के सम्बन्ध में।
- विद्यालयों में भीषण गर्मी एवं लू (हीट-वेव) से बच्चों को बचाये जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश।
प्रयागराज में महाकुंभ की भीड़ के मद्देनजर परीक्षा छात्राएं हैं। स्थगित, नौ मार्च को होगी
पहले दिन सोमवार को सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक हाईस्कूल की हिंदी, सामान्य हिंदी, इंटर की सैन्य विज्ञान और अपराह्न दो से शाम 5:15 बजे की पाली में हाईस्कूल की हेल्थकेयर व इंटरमीडिएट की हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षाएं होंगी। महाकुंभ में भीड़ व यातायात प्रतिबंधों के मद्देनजर प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा को स्थगित कर नौ मार्च के लिए प्रस्तावित किया गया है।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार नकल पर निगरानी व परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर सहित कुल 291566 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।