प्राथमिक विद्यालय बेलहाघव में तैनात सहायक शिक्षक ने शनिवार दोपहर कटरा स्थित अपने घर के पीछे कमरे में खुद को गोली मार लिया जिससे शिक्षक की मौत हो गई। पुत्र की सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

- विद्यालय में बिना अनुमति प्रवेश एवं उसके वैधानिक परिणाम
- IND v NZ (FINAL) : इंडिया बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच फ्री में देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें, देखें पूरा मैच👇
- Primary ka master: फर्जी शिक्षकों की बड़ी मंडी साबित हो रहा जिला, रडार पर हैं कई और फर्जी शिक्षक
- Income tax: बैंक खाते में इस लिमिट से ज्यादा रुपया जमा करने पर घर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस, जानिये क्या कहता आयकर का नया नियम!
- Primary ka master: चयन वेतनमान हेतु आवेदन पत्र व शपथ पत्र का प्रारुप यहां से डाउनलोड करें!
नवीन मार्डन थाना कटरा अंतर्गत कटरा बाजार निवासी रंदीप सिंह कुरील (48) पुत्र राम लखन बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक थे। जिसकी तैनाती इकौना विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेल्हा राघव में सहायक शिक्षक के पद पर थी। जबकि उनकी पत्नी नीलम आंगनबाड़ी में है जिनके एक पुत्र करन (18) व पुत्री जया (10) है। शनिवार को रंदीप घर से विद्यालय के लिए निकले थे लेकिन रास्ते से वापस घर चले आए। इसके बाद वह घर के पीछे के कमरे में चले गए। जबकि नीलम अपनी सास विमला देवी व बच्चों के साथ घर के आगे कमरे में थी।
दोपहर 12 बजे अचानक फायर की आवाज सुन सभी कमरे की ओर भागे। जहां परिजनों ने देखा कि रंदीप खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। जबकि पास में ही तमंचा भी पड़ा था। करन की सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस बारे में मृतक की मां ने बताया कि रंदीप विगत एक सप्ताह से काफी परेशान थे लेकिन वह अपनी परेशानी का कारण नहीं बता रहे थे। न तो ठीक से खाना खा रहे थे और न ही किसी से ढंग से बात ही करते थे। इस बारे में थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।