अमेठी सिटी। जिले में अपार आईडी सृजन कार्य में बेहतर प्रगति है, इसके बाद भी जिले के 78 विद्यालयों में अभी तक शून्य प्रगति है। ऐसे में संबंधित विद्यालय की मान्यता खत्म करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए संबंधित विद्यालयों को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस भी भेजा गया है।
जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों की अपार आईडी सृजन का कार्य जारी है। अपार आईडी के माध्यम से विद्यार्थियों का शैक्षिक विवरण ऑनलाइन एकत्र किया जाएगा। हालांकि इसको ऐच्छिक बनाया गया है। जिसका अर्थ है कि
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/10/BASIC-SHIKSHA-VIBHAG.jpg)
बेसिक में 72 तो माध्यमिक स्कूल में 48 प्रतिशत कार्य पूर्ण
जिले में अपार आईडी सृजन के कार्य में बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में करीब 72 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। जिसमें परिषदीय विद्यालयों में 89.13 प्रतिशत, सरकारी सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों में 80 प्रतिशत व वित्तविहीन निजी विद्यालयों में 42.34 प्रतिशत अपार आईडी सृजन का कार्य पूरा हो गया है। माध्यमिक विद्यालयों में 48.65 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी का सृजन हो गया है।
अभिभावकों की अनुमति के बाद ही अपार आईडी के सृजन का कार्य किया जाएगा। वहीं
विद्यालयों के फरमान के बाद अभिभावक इसे बनवाने में रुचि ले रहे हैं, जबकि जिले में करीब 78 विद्यालय इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
स्थिति यह है कि उनकी प्रगति लगभग शून्य है। इसमें 60 विद्यालय कक्षा एक से आठ तक के तो 18 विद्यालय माध्यमिक शिक्षा के हैं। शून्य प्रगति वाले सभी विद्यालय वित्तविहीन की श्रेणी में हैं। जिले में अपार आईडी सृजन में रुचि नहीं लेने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने पर शासन से रोक लगा दी गई है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों के पास मात्र मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी ही शेष रह गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि शून्य प्रगति वाले विद्यालयों को नोटिस भेजा गया है।