सिरौली। खुर्द गांव के कंपोजिट जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक ने कक्षा दो के छात्र की पिटाई की। आरोप है कि इसका विरोध करने पर प्रधानाध्यापक से अभद्रता की गई। इस मामले में रामनगर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि अभी उनके पास इस संबंध में शिकायत नहीं आई है। शिकायत आती है तो जांच कराई जाएगी।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/10/images-53.jpeg)
बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) को संबोधित पत्र में प्रधानाध्यापक मनमीत सिंह ने बताया कि छात्र अंश कुमार पुत्र महेश उनके विद्यालय में कक्षा दो का छात्र है। 31 जनवरी को स्कूल से लौटने पर उसके पैरों पर पिटाई के निशान दिखने पर परिजन विद्यालय आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सहायक अध्यापक ने अंश को पीटा है।
परिजनों को समझाकर भेजने के बाद जब उन्होंने सहायक अध्यापक से इस बारे में पूछा तो आरोपी ने उनके साथ भी अभद्रता की। उन्होंने बताया कि अध्यापक को पिछले वर्ष शराब पीने को लेकर निलंबित भी किया गया था। उसका व्यवहार विद्यार्थियों के साथ ही साथी शिक्षकों से भी खराब रहता है।
समझाने पर विद्यालय आया छात्र
प्रधानाध्यापक ने बताया कि पिटाई से डरे छात्र ने विद्यालय आना भी बंद कर दिया। उसे समझाया गया। इसके बाद से उसने विद्यालय आना शुरू किया है।