बैंक ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत 15 राज्यों में 400 अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता किसी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।
स्टाइपेंड 12,000 रुपये।

आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष से कम हो।
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा, क्षेत्रीय भाषा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर।
आवेदन शुल्क
● 800 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं के लिए 600 रुपये और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये देय होगा।
● शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट (bankofindia.co.in)
पर जाएं। होमपेज पर सबसे नीचे करियर्स विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर RECRUITMENT NOTICE के नीचे व्यू ऑल पर क्लिक करें।
● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से ‘Engagement of Apprentices under Apprentices Act… विकल्प पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर CLICK for NOTICE/ ADVT. विकल्प पर क्लिक करें। नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं और अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
● नये पेज पर नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (https//nats.education.gov.in) का पेज खुल जाएगा। अभ्यर्थियों को यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां योग्यता समेत मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर दें।
● अंत में पासवर्ड डालकर नीचे दिए गए ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● अब लॉगइन करें। नए वेब पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इस में मांगी गई जानकारियां भरकर सब्मिट कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।