पटना। जेईई-मेन के अप्रैल सत्र का शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिया गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शेड्यूल वेबसाइट पर घोषित किया है। इसके अनुसार दो से नौ अप्रैल के बीच बीई-बीटेक,बीआर्क की परीक्षा होगी। बीई-बीटेक की परीक्षा पांच दिनों में नौ शिफ्टों में होगी। यह परीक्षा 2, 3, 4 व 7 अप्रैल को दो पारियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 के बीच होगी। 8 अप्रैल को एक शिफ्ट में 3 से 6 के बीच होगी

- बच्ची के कक्षा में शौच करने पर प्रधानाचार्य ने की पिटाई, बेहोश, अस्पताल में भर्ती
- राजकीय शिक्षकों ने गिनाए बीईओ पदोन्नति कोटा न बढ़ाने के कारण
- बेसिक शिक्षा विभाग बैठक/कार्यवृत्त सत्र 2024-25 (exclusive) 🚩
- आरटीईः मनपसंद स्कूल के फेर में दूसरे विकल्प से बना रहे दूरी
- विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक