पटना। जेईई-मेन के अप्रैल सत्र का शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिया गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शेड्यूल वेबसाइट पर घोषित किया है। इसके अनुसार दो से नौ अप्रैल के बीच बीई-बीटेक,बीआर्क की परीक्षा होगी। बीई-बीटेक की परीक्षा पांच दिनों में नौ शिफ्टों में होगी। यह परीक्षा 2, 3, 4 व 7 अप्रैल को दो पारियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 के बीच होगी। 8 अप्रैल को एक शिफ्ट में 3 से 6 के बीच होगी

- शिक्षामित्रों की OPS मांग हेतु याचिका इलाहाबाद highcourt से disposed
- Primary ka master: बीईओ ने गैरहाजिर हेडमास्टर का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण
- संतोषनक नहीं मिली शिक्षा की गुणवत्ता, रोका प्रधानाध्यापक का वेतन
- ई-रिक्शा की टक्कर से शिक्षा मित्र घायल
- 24 शिक्षकों को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित