लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हवलदार इंस्ट्रक्टर के 24 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक माप एवं दक्षता परीक्षा 24 से 29 मार्च तक पीएसी महानगर लखनऊ में कराएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। इसे आयोग की वेबसाइट https//upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। शारीरिक माप पुरुष ऊंचाई 167.70 सेमी, सीना बिना फुलाए 78.80 सेमी, सीना फुलाए जाने पर 83.80 सेमी चाहिए।

- COMPOSIT GRANT 2024-25 RELEASE 75% : वर्ष 2024-25 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की शेष धनराशि अवमुक्त एवं व्यय किये जाने के सम्बन्ध में।
- Report card fund release : बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को वार्षिक परीक्षा/मूल्यांकन के उपरान्त रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
- Good news: B.ED एवं M.ED 01 वर्षीय कोर्सेज सहित 09 टीचिंग कोर्सेज के लिए नए नियमों पर लगेगी मुहर
- Teacher diary: दिनांक 19 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- पेंशनभोगी पाई-पाई के हुए मोहताज
पुरुष पर्वतीय ऊंचाई 162.60 सेमी, सीना बिना फुलाए 76.50 सेमी, सीना फुलाए जाने पर 81.50 सेमी, पुरुष अनुसूचित जनजाति ऊंचाई 160.00 सेमी, सीना बिना फुलाए 76.50 सेमी होना चाहिए।