_WhatsApp ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्कैम और धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त नीतियां लागू की हैं। ताजा मंथली रिपोर्ट में, मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है सभी बैन किए गए अकाउंट्स में से 13.27 लाख अकाउंट्स को यूजर रिपोर्ट्स मिलने से पहले ही प्रोएक्टिवली बैन कर दिया गया था।_

*क्यों बैन होता है अकॉउंट?*
* *अनचाहे या बल्क मैसेज भेजना:* ऑटोमेटेड या मास मैसेजिंग मना है और इससे तुरंत सस्पेंशन हो सकता है।
* *अनऑथोराइज्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट शेयर करना:* बिना सहमति लोगों को ग्रुप्स में जोड़ना या अवैध सोर्सेज से डेटा का इस्तेमाल करना वॉट्सऐप की नीतियों का उल्लंघन है।
* *ब्रॉडकास्ट लिस्ट का ओवरयूज:* बार-बार ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने से रिपोर्ट्स और बैन ट्रिगर हो सकते हैं।
- शिक्षकविहीन न रहें विद्यालय, गुणवत्ता पर करें फोकस : योगी
- तकनीकी : चलते-चलते चार्ज हो जाएगी EV कार
- सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां ई अधियाचन पोर्टल से बढ़ी पारदर्शिता
- Primary ka master: ऑनलाइन आएगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट, प्रेरणा पोर्टल पर होगा उपलब्ध
- Primary ka master: आरटीई : बच्चों का सीट एलॉटमेंट ऑनलाइन देखने का विकल्प नहीं