केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि की मंजूरी दे दी है। केंद्रीयकर्मियों के लिए महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे पहले 2024 जुलाई में केंद्र ने डीए 50 से बढ़ाकर 53 फीसदी किया था। बढ़ा महंगाई भत्ता एक जनवरी 2025 से दिया जाएगा।
ऐसे समझें, कितना बढ़ेगा वेतन : अगर किसी कर्मचारी का वेतन 50 हजार रुपये है तो 53 डीए के हिसाब से उसे 26,500 का महंगाई भत्ता पहले मिल रहा था। अब 55 महंगाई भत्ता मिलेगा। उस हिसाब से कर्मचारियों को 27,500 का डीए मिलेगा यानी कुल सैलरी में 1000 रुपये की वृद्धि होगी।
खाद सब्सिडी को मंजूरी: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल खरीफ सत्र के लिए फॉस्फेट एवं पोटाश आधारित उर्वरकों पर 37,216 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय भी लिया है।