बरहनी/मानिकपुर सानी ( चंदौली ) : चंदौली के बरहनी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर सानी में एक भावुक पल देखने को मिला। प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाध्यापक श्री चंद्रभूषण सिंह यादव का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार पाल व ग्राम प्रधान श्री शैलेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार पाल ने श्री चंद्रभूषण सिंह यादव को अंगवस्त्र, श्रीरामचरितमानस भेंट की। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस को युवा अवस्था में पढ़ना चाहिए, जिससे भगवान राम के जीवन और चरित्र से सीख मिल सके । साथ में विद्यालय के सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, आंगनवाड़ी सहायिका, व एसएमसी अध्यक्ष द्वारा प्रधानाध्यापक को शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया , साथ में उपहार भी भेंट किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बात कही कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। वह हमेशा अपना ज्ञान दूसरों को बांटता रहता है। उन्होंने श्री चंद्रभूषण सिंह यादव को किसी भी समय विद्यालय आकर बच्चों को पढ़ाने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक उनके उज्ज्वल भविष्य एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. कहा कि आपका सेवाकाल का समय शिक्षा विभाग व विद्यालय के लिए अति महत्वपूर्ण था जो बच्चे एवं शिक्षा हित के लिए जाना जायेगा.

विदाई समारोह के बाद विद्यालय के समस्त स्टाफ ने श्री चंद्रभूषण सिंह यादव को उनके घर तक छोड़ा। इस भावुक क्षण में प्रधानाध्यापक की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान , योगेश कुमार सिंह , रामटहल, ओम प्रकाश मौर्य, अजय कुमार गुप्ता, उमाशंकर, छांगुर प्रसाद, जयप्रकाश सिंह , पुष्पा देवी, रसोईया सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान, गुरु बिन इन्द्रिय न सधें, गुरु बिन बढ़े न शान। गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल, गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भ्रमजाल
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
🙏🙏🙏🙏🙏



