उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन में हर उपकेंद्र के संविदा कर्मचारियों से लेकर कार्यालय में अन्य कर्मचारियों की अब फेस अटेंडेंस होगी। लापरवाह व समय पर न आने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सभी विद्युत निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया है।

- Teacher diary: दिनांक 20 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Primary ka master: व्हाट्सएप्प पर महिला शिक्षिका को मैसेज करने का परिणाम, BSA ने किया निलंबित देखे आदेश
- प्रमुख सचिव से मिले जूनियर एडेड शिक्षक अभ्यर्थी, नियुक्ति की उम्मीद
- प्रोजेक्ट अलंकार से संवरेंगे 71 राजकीय माध्यमिक विद्यालय
- आठ वर्ष से सामान्य स्थानांतरण नहीं
उन्होंने बताया है कि संविदा कर्मचारियों का पंजीकरण अवर अभियंता द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। पंजीकृत कर्मचारियों की दो चरणों में स्वीकृति उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। खुद की व अन्य कुशल-अकुशल कर्मचारियों की उपस्थिति एसएसओ द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी।
हाजिरी की होगी यह व्यवस्था
इसके तहत कार्यालयों में कार्यरत संविदाकर्मी खुद मोबाइल ऐप से पंजीकरण करेंगे।वहीं दो चरणों में स्वीकृति कार्यालय अध्यक्ष (यानी एई/ईई/एसई/सीई) द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। ऐसे कर्मचारी मोबाइल ऐप के माध्यम से खुद अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। वहीं स्थायी कर्मचारी भी खुद मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना पंजीकरण करेंगे। पंजीकरण की स्वीकृति कार्यालय अध्यक्ष (यानी एई/ईई/एसई/सौई) द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। वहीं संविदा कर्मचारी का यूजर नेम ईपीएफओ यूएएन नंबर (12 अंकों का) होगा। जबकि स्थायी कर्मचारी का यूजर नेम (8 अंकों का) होगा।