बहराइच, । शहर के कमला देवी इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय सम्मेलन व शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ है।

मुख्य अतिथि रहे पूर्व सांसद व एमएलसी पदमसेन चौधरी ने कहा कि विद्यालयों के उत्थान संग शिक्षा के उन्नयन में प्रधानाचार्य की भूमिका अहम होती है। इस दौरान संघ ने वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली संग मानदेय का मुद्दा
शिक्षा उन्नयन की रीढ़ होते हैं प्रधानाचार्य विचार गोष्ठी में समस्याओं पर चर्चा
जोरशोर से उठाया। एमएलसी ने कहा कि प्रधानाचार्य शिक्षा जगत की रीढ़ है। इनके बिना स्वस्थ परम्परा की शिक्षा हम समाज को नहीं दे सकते हैं। एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानाचार्य ऐसे गुरूओं से मिलकर और उनके नेक कार्य को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।