प्रयागराज, 12 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा होली अवकाश को 15 मार्च तक बढ़ाने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि शासनादेश के अनुसार 13 और 14 मार्च को होली का अवकाश घोषित है, और 15 मार्च को निर्बन्धित अवकाश के अंतर्गत होली का अवकाश है।

- वरिष्ठ शिक्षिका के चार्ज न लेने पर नोटिस👆🏻
- अभी तक बीएसए कार्यालय द्वारा पारस्परिक स्थानान्तरण का वेरिफिकेशन करने वाले जनपदों की सूची—
- निपुण भारत चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा के संबंध में
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण 🤝 आप दिए गए लिंक के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।👇
- चंदौली : एआरपी की काउंसलिंग के संबंध में।।
शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने परिषदीय विद्यालयों में 13 और 14 मार्च को घोषित होली अवकाश को बढ़ाकर 15 मार्च 2025 तक करने का अनुरोध किया था। यह अनुरोध आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से किया गया था, जिसका संदर्भ संख्या 18157250033683 है।
परिषद के सचिव ने एसोसिएशन को भेजे गए पत्र में कहा है कि परिषद कार्यालय द्वारा 26 दिसंबर 2024 को जारी अवकाश तालिका में होली अवकाश की तिथियां पहले ही निर्धारित की जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश संख्या-870/तीन-2024-39(2)/2018 दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 के अनुसार वर्ष 2025 के लिए 13 और 14 मार्च 2025 को होली का अवकाश घोषित है।
परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि एसोसिएशन का अनुरोध मांग/सुझाव से संबंधित है, जो जनसुनवाई पोर्टल पर पोषणीय नहीं है।
इस निर्णय से शिक्षक संघ में निराशा है, लेकिन परिषद ने शासनादेश का पालन करते हुए अवकाश तालिका में कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया है।