माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. महेन्द्र देव ने सोमवार को प्रथम पाली की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान प्रयागराज और प्रतापगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सूरजदीन भगवानदीन यादव इंटर कॉलेज पचदेवरा अटरामपुर में केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की कार्यशैली बहुत संदिग्ध एवं अनुचित मिलने और व्यापक अनियमितताओं को देखते हुए परीक्षा केंद्र को आगामी वर्षों की परीक्षाओं के लिए डिबार करने के निर्देश दिए।

यहां ऑनलाइन केंद्र निर्धारण के समय 723 धारण क्षमता के सापेक्ष 622 परीक्षार्थी आवंटित थे। बाद में 1059 परीक्षार्थी आवंटित कर दिए गए। धारण क्षमता के सापेक्ष इतने अधिक संख्या में परीक्षार्थियों के आवंटन से परीक्षार्थियों को कक्षों में अत्यधिक पासपास बैठाया गया था। जिससे परीक्षा की शुचिता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की सम्भावना पाई गई। परीक्षा कक्षों में बैठक व्यवस्था मिश्रित नहीं पाई गई। कक्ष संख्या सात में केवल स्वकेंद्र की छात्राओं को बैठाया गया था। शिक्षक उपस्थिति पंजिका में प्रधानाचार्य /केंद्र व्यवस्थापक का नाम सबसे ऊपर लिखा था लेकिन केवल फरवरी एवं मार्च में ही उनके हस्ताक्षर मिले तथा शेष महीने के पृष्ठों पर प्रधानाचार्य के नाम पर सफेदा (व्हाइटनर) लगाया गया है। इससे अभिलेखों में हेरफेर स्पष्ट मिली। अधिकांश कक्ष निरीक्षकों के पास सादे प्रारूप पर हस्तलिखित परिचय पत्र थे। कक्ष निरीक्षकों के सत्यापन के लिए विद्यालय की समय सारिणी मांगने पर केंद्र व्यवस्थापक नहीं दे सके। इससे केंद्र व्यवस्थापक की सत्यनिष्ठा संदिग्ध मिली। निर्देशों के विपरीत कक्ष संख्या चार में विषय अध्यापक की ड्यूटी गई थी। सभी कक्षा-कक्षों में अत्यधिक अंधेरा था, प्रकाश की उचित व्यवस्था के लिए केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया गया।
कक्ष निरीक्षकों के पास नहीं मिला परिचय पत्र
रस्तोगी इंटर कॉलेज मलाक हरहर में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे परिषदीय शिक्षकों के पास जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी परिचय पत्र नहीं मिला। परिसर स्थित मंदिर में परीक्षा के दौरान भी बाहरी लोगों का आवागमन बना हुआ था। इस पर निदेशक ने परीक्षा के दिन पूजा-अर्चना सुबह आठ बजे और शाम को छह बजे के बाद ही अनुमति देने के निर्देश दिए। केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि परीक्षा अवधि में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषिद्ध किया जाए। प्रतापगढ़ में कृपालु बालिका इंटर कॉलेज, कुंडा में परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जनपदीय पर्यवेक्षक सीएल चौरसिया, बोर्ड के अपर सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह, एवं उप सचिव अतुल सिंह उपस्थित रहे।