लखनऊ, । माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने मंगलवार को पहली पाली में यूपी बोर्ड परीक्षा के चार केन्द्रों का निरीक्षण किया। निदेशक ने बीकेटी के कुम्हरावां इंटर कालेज के कक्ष संख्या 10 व 11 और रामा कान्वेट इंटर कॉलेज के एक कमरे में परीक्षार्थियों के काफी नजदीक बैठे होने पर नाराजगी जतायी। फौरन परीक्षार्थियों को दूर-दूर किया गया। हुसैनाबाद राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में गंदगी मिली। तीनों स्कूलों के केन्द्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी किया गया है।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
वहीं डीआईओएस राकेश कुमारके निरीक्षण में सरोजीनगर स्थित एमएल पब्लिक स्कूल में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती सही नहीं पाई गई, प्रश्न पत्र खोलने वाले अभिलेख अपूर्ण मिले। ऑनलाइन मानीटरिंग वाला कम्प्यूटर एवं उपकरण का रखरखाव सही मिलने पर नोटिस थमाया है। मंगलवार को हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान व सिलाई और इंटरमीडिएट में संस्कृत, कृषि अभियंत्रण, कृषि पशु पालनऔर पशु चिकित्सा विज्ञान समेत दूसरे विषयों की परीक्षा थी।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की दोनों पाली में 52607 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 3080 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। चार सदल ने 25 परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर कक्ष में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की तलाशी, कक्ष निरीक्षक समेत स्ट्रांग रूम आदि का जायजा लिया।
हालांकि किसी केन्द्र पर गड़बडी नहीं मिली।